
Rupaidiha, Bahraich : स्टेशन रोड स्थित मुख्य बाजार मार्ग से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल जाली नहीं लगाई गई है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है कि सुरक्षा के मद्देनज़र लाइन के नीचे जाली लगवाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना समाप्त हो सके।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में यदि सुरक्षा जाली लग जाए, तो बाजार क्षेत्र को सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा। लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में इस समय व्यवस्था और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में यदि इस मार्ग पर भी सुरक्षा जाली लगवा दी जाए, तो यह कदम आमजन की सुरक्षा के लिए एक सराहनीय पहल होगी।