बहराइच : भाजपा प्रदेश कार्यालय कॉलिंग एजेंट पर जानेलवा हमला

बहराइच l कोतवाली देहात इलाके के फोटो निवासी भाजपा प्रदेश कार्यालय कॉल एजेंट 20 वर्षीय यश श्रीवास्तव पर पुरानी रंजिश को लेकर दर्जन भर से अधिक हमलावरो द्वारा हमले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं सर में 12 से अधिक टांके लगे हैं l शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं l

यश श्रीवास्तव का कहना है कि इस दौरान उन पर फायरिंग भी की गई है, लेकिन गोली उनको मानव छूकर निकल गई l शरीर में कहीं उनके गोली नहीं लगी है l हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है l यह घटना दरगाह थाना क्षेत्र के समर्पण हॉस्पिटल के पास हुई है l इस संबंध में दरगाह थाना अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में FIR की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप