Bahraich : साक्षरता से जुड़ा आंकड़ा जारी, बाँके में साक्षरता 73.4 प्रतिशत

Rupaidiha, Bahraich : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने राष्ट्रीय जनगणना 2022 के आधार पर साक्षरता से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाँके जिले की कुल साक्षरता दर 73.4 प्रतिशत है। 5 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग में पुरुषों की साक्षरता दर 79.6 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 67.5 प्रतिशत दर्ज की गई है, जिससे जिले में शिक्षा का लैंगिक अंतर 12.1 प्रतिशत सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक 10 से 19 वर्ष आयु समूह में साक्षरता दर 91 प्रतिशत है, जबकि वयस्कों की साक्षरता दर 69.7 प्रतिशत रही।

स्थानीय तहों में कोहलपुर, राप्तीसोनारी और बैजनाथ में साक्षरता दर अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई, वहीं डुडुवा और नरैनापुर ग्रामीण पालिकाओं में साक्षरता दर सबसे कम दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें