बहराइच : मालवाहक ई-रिक्शा से जाम और हादसों का खतरा, प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

बहराइच : थाना मोतीपुर अंतर्गत कस्बा मिहींपुरवा में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण, सवारी ढोने के लिए बनाए गए ई-रिक्शा का अब मालवाहन के रूप में प्रयोग होना बताया जा रहा है।

ई-रिक्शा पर सरिया, एंगल पटरा, बल्ली, सीमेंट, मौरंग, इस्पात की टिन, कांच, किराना सामग्री और फलों की कैरेट जैसे भारी सामान ढोए जा रहे हैं। संकरी गलियों और बाजारों में इनसे आए दिन जाम की स्थिति बनती है।

हाल ही में हुआ था बड़ा हादसा

कुछ दिन पूर्व नवयुग रोड पर एक ई-रिक्शा, जिस पर इस्पात की टिन लदी थी, पलट गया। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई थी। इसके बाद से कस्बे के लोगों में आक्रोश है और वे ऐसे रिक्शों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लोगों की राय

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि सवारी के बजाय माल ढोने वाले ई-रिक्शा न सिर्फ जाम का कारण बनते हैं, बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा हैं। कई बार इन वाहनों के पलटने और टकराने से लोग घायल हो चुके हैं।

प्रशासन का रुख

इस मामले में थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने बताया कि शिकायत संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध ई-रिक्शा पर भारी माल ढोने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस तैनाती भी बढ़ाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें