
Bahraich : बेखौफ दबंगों का एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां थाना मोतीपुर की पुलिस टीम के कब्जे से चार दबंगों ने टॉप 10 अपराधी को जबरन छुड़ाकर फरार कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता भी की। इस मामले में इलाके के ग्राम प्रधान सहित चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिले की टॉप टेन सूची में दर्ज बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर इलाके के ग्राम प्रधान सहित चार लोग हमलावर होकर भिड़ गए और पुलिस के कब्जे से टॉप टेन अपराधी को छुड़ा लिया। मामले में दरोगा की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। चारों नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा सुरेश चंद्र गिरी और सिपाही विनय कुमार यादव ने शुक्रवार शाम छह बजे टॉप टेन में चिन्हित बदमाश रमजान उर्फ मामा को वारंट कटने पर दौलतपुर चौराहे से पकड़ लिया था। इसी दौरान गुलहरिया-जलगापुर के ग्राम प्रधान वकील, नफीस और इरफान पहुंचे और रमजान को जबरन छुड़ा कर फरार हो गए। इस मामले में दरोगा सुरेश चंद्र गिरी की तहरीर पर वकील नफीस, इरफान और रमजान को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।












