बहराइच : त्यौहारों में बढ़ी भीड़, रोडवेज ने चलाईं अतिरिक्त बसें, चालकों की कमी बनी चुनौती

रुपईडीहा, बहराइच। त्यौहारों के मद्देनज़र यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रोडवेज ने दिल्ली, हरिद्वार, वृंदावन, प्रयागराज और साथ ही अजमेर के लिए अतिरिक्त बस चलाई हैं। हालांकि, चालकों की भारी कमी संचालन में बाधा बनी है।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रकाश ने बताया कि 14 चालकों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए कानपुर भेजा गया है। इच्छुक चालकों के लिए दो साल पुराना हेवी लाइसेंस और आठवीं पास होना अनिवार्य है। चयनितों को सरकारी सुविधाएं और फैमिली पास मिलेंगे। कई रूट प्रभावित होने से यात्री निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं।

नेपाल क्षेत्र से यात्रियों को जोड़ने हेतु यात्री मित्र योजना शुरू की गई है, जिसके तहत 1 लाख रुपये की टिकट बिक्री पर 5 हजार रुपये मूल्य की अतिरिक्त टिकट प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। स्थानीय लोग लंबे समय से स्लीपर एसी बसों की मांग कर रहे हैं।

पूर्व में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रतन अग्रवाल ने परिवहन मंत्री से संचालन की मांग भी की थी। लोगों ने मांग की है कि त्यौहारों पर समयबद्ध व सुविधाजनक सेवा सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े : ‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल