बहराइच : गांव में पहुंचा मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू किया

बहराइच, नानपारा। नानपारा रेंज के ग्राम बेलवा भोपतपुर में सोमवार की रात एक 15 फीट का मगरमच्छ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा और भारी बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। मगरमच्छ घर के शौचालय में छिपा हुआ था, जिसे पकड़ने में पूरी टीम को करीब 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 8 बजे आखिरकार वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। टीम ने मगरमच्छ को सरयू नदी में पहुंचा दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में वन दरोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक कमलेश, ऋषिपाल, न्यूनतम वेतन कर्मी छोटकन, जाबिर एवं अन्य श्रमिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने टीम की सराहना की।

यह भी पढ़े : बहराइच : बाढ़ प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर से पहुचे एसडीएम, पीड़ितों को लंच पैकेट वितरण किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें