
- वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
मिहींपुरवा, बहराइच। बहराइच थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत पडरिया ग्राम पंचायत के मजरा छोटूपुरवा में वन चौकी के निकट स्थित किसान गोपाल पुत्र हीरा के घर में एक मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। मगरमच्छ का वजन लगभग एक क्विंटल बताया जा रहा है।
मगरमच्छ की लगातार गतिविधियों से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चकिया रेंज कार्यालय को दी।
बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज के शोभाराम सहित वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद विभाग ने इस मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी चकिया विजय मिश्रा ने बताया कि घर से पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित भादा नदी में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि मानसून के चलते नदियों और तालाबों में जलस्तर बढ़ने के कारण जलीय वन्यजीवों की आबादी में हलचल देखी जा रही है।
क्षेत्रवासियों से अपील है कि यदि इस प्रकार के किसी भी वन्यजीव को देखे तो घबराएं नहीं तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस दौरान ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गौतम, राम अवध सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे l