बहराइच: घाट किनारे पानी पीने गए 10 वर्षीय किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, हालत गंभीर

मिहींपुरवा/बहराइच l सुजौली थाना क्षेत्र के आंबा घाट पर 10 वर्षीय बालक गेरुआ नदी किनारे पानी पीने गया था कि नदी से निकल कर मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया। बालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ से बालक को बचाया। बालक के परिजनों ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाये। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना मंगलवार को शाम गेरुआ नदी आंबा घाट की है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट वन रेंज अंतर्गत विशुनापुर गांव निवासी अंश पुत्र सूरज उम्र लगभग 10 वर्ष शाम को गेरूआ नदी किनारे आंबा घाट पर गया था। परिजनों ने बताया कि पानी पीने के लिए नदी में चला गया। जहां मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया। मगरमच्छ के पैर पकड़ने पर अंश ने शोर मचाना शुरू किया। जिससे आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ से अंश को छुड़ाया।

परिजनों ने अंश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाये। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए अंश को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां अंश का इलाज चल रहा है। मगरमच्छ के हमले में अंश का पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई है और गहरे जख्म हो गये है।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को सचेत किया कि नदी किनारे न जाए और न ही जानवरों को चराने और पानी पिलाने के लिए घाटों पर जाएं।

क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। मेडिकल कालेज में घायल बालक का इलाज चल रहा है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। घायल के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर