Bahraich : खुले में घूम रहे गोवंश दे रहे दुर्घटना को दावत

      • बहुत बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं निराश्रित जानवर
      • तहसील कैसरगंज मुख्यालय पर भारी संख्या में निराश्रित जानवरों का हुजूम

      Bahraich : कैसरगंज मुख्यालय पर आए दिन एक्सीडेंट होने की शिकायतें आम रहती हैं, लेकिन इसकी वजह को लोग हकीकत से दूर रखते रहे हैं। नवीन गल्ला मंडी मेन रोड, नेशनल हाईवे पर गोवंश निराश्रित जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।

      निराश्रित जानवर इतनी भारी संख्या में हैं कि वे नेशनल हाईवे पर ही बैठ जाते हैं। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। सांड भी सड़क पर लड़ाई करना शुरू कर देते हैं, जिससे अक्सर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार सांड की लड़ाई की वजह से लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है, लेकिन जिम्मेदार लोग छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या को देखकर नजरअंदाज करते रहे।

      कैसरगंज में दो-दो गौशाला होने के बावजूद, इन्हें गौशाला भेजने के बजाय नेशनल हाईवे पर ही जमावड़ा बना रहता है। यदि इन्हें तत्काल प्रभाव से गौशाला नहीं भेजा गया, तो एक्सीडेंट की संख्या और तेजी से बढ़ेगी, जिससे आम जनमानस को भारी जानी और माली नुकसान उठाना पड़ेगा।

      ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

      Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

      खबरें और भी हैं...

      अपना शहर चुनें