
मिहिपुरवा/बहराइच l सीमा से सटे 0- 10 किलो मीटर क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मदरसों की जांच का अभियान तेजी से जारी है। हाल ही में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के दौरान कई मदरसों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों और शिक्षा से संबंधित मानकों के उल्लंघन को देखते हुए की जा रही है। कुछ मदरसों के पास पंजीकरण के वैध दस्तावेज नहीं थे, जबकि कुछ में जमीन के अभिलेख नहीं थे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा का कहना है कि तहसील मिहिपुरवा का यह बॉर्डर क्षेत्र भारत नेपाल का क्षेत्र है l यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और सभी शिक्षण संस्थानों को नियमों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इसी कार्रवाई के तहत आज मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र के पौंडा ग्राम पंचायत में संचालित मदरसा जामिया गुलशने रजा हबीबुल उलूम ग्राम पोंडा मेडकिहा का निरीक्षण किया गया जो की सरकारी भूमि यानी खेल के मैदान पर बना हुआ पाए जाने के कारण उसे सीज कर दिया गया है। इस दौरान तहसील मिहीपुरवा तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार व थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया तथा एसएसबी के जवान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।