Bahraich : कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र देकर की ट्रेन चलाने की मांग

  • स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र देते कांग्रेसी

Nanpara City, Bahraich : गोंडा से नेपालगंज रोड एवं नानपारा से मैलानी की ट्रेन चलाये जाने की मांग जिला कांग्रेस सेवादल के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर जनहितकारी संकल्प के तहत गोण्डा से नेपालगंज रोड वाया नानपारा जंक्शन तक रेल संचालन शुरू करने तथा नानपारा जंक्शन से मैलानी जंक्शन तक ठप पड़ी रेल सेवाएं बहाल किए जाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन अधीक्षक नानपारा जंक्शन के माध्यम से रेलमंत्री भारत सरकार को संबोधित मांग पत्र दिया है।

इस मौके पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि सी आर एस जारी हुए 50 दिनो से ऊपर हो रहें हैं किन्तु भाजपा सरकार के नेता अपनी वाहवाही के चक्कर में अभी शुभ मुहूर्त न होने की बात कहकर तथा बिहार चुनाव का बहाना बताकर ट्रेनों का संचालन रोक रखा है l भाजपा के लोग जनभावनाओं पर कुठाराघात करने से बाज नही आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा -पटेल जी के अनुयाई इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे आर पार का मोर्चा खोलेंगे। कांग्रेस नेत्री मालती पासवान ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी की तरह हमे अपनी नारी शक्ति प्रदर्शित करने की जरूरत है। विष्णु यादव ,भोला कुरैशी , एहसान वारिस , जिला उपाध्यक्ष शरीफ खान ने अपने सम्बोधन में शीघ्र व्यापक रूप से अभियान चलाने का ऐलान किया। इस अवसर पर खैरुलनिशां मोअसगर राशिद अली प्रेम श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें