बहराइच : स्काउट गाइड का प्रथम सोपान का समापन

बहराइच l सआदत इंटर कालेज में भारत स्काउट और गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम सोपान  शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक तहसीलदार नानपारा प्रद्युम्न पटेल विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपा राम वर्मा, रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन से हुई। छात्रा  पलक पांडे व शुभांगी त्रिवेदी ने  सरस्वती वंदना व स्वागत गीत  प्रस्तुत किया।

प्रधानाचार्य डॉo अरविंद कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि , प्रबन्धक  को  पुष्प माला  व स्काउट स्कॉर्फ  पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। तीन दिवसीय कैंप में शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गांठें, दिशा ज्ञान, पाक कला, तंबू निर्माण, हाइकिंग, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट गाइड ध्वज के साथ ही विभिन्न प्रकार की तालियों को बजाने की जानकारी व प्रशिक्षण  दिया।

सभी अतिथियों नेप्रशिक्षणार्थियों के  द्वारा बनाए गए टेंट एवम् हस्त निर्मित चीजों का निरीक्षण किया एवम् उत्साह वर्धन किया । प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला आयुक्त मनोज पांडे ने कहा   की स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है।

देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। इस मौके पर  वैध  भगवानदिन बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य  लक्ष्मी पाठक,  स्काउट प्राभारी सीमा यादव,  विद्यालय स्काउट प्रभरी निमिश गुप्ता,  समाज सेवी उमेश चंद शाह, आर के सिंह,मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल