
Bahraich : बहराइच–गोण्डा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम के निकट निर्माणाधीन पुलिया का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री त्रिपाठी ने लो.नि.वि. तथा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के कारण आमजनमानस को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण स्थल पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन को न्यूनतम असुविधा हो तथा यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।
निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. अमर सिंह ने बताया कि बहराइच–गोण्डा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत पूर्व में निर्मित पुलिया को 7.50 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जाए, ताकि आमजनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।










