बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वतक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 24 के निस्तारित वादों का अभियान चलाकर भूमि पैमाईश अवश्य करा दी जाय ताकि प्रकरण का पूरी तरह से निस्तारण हो जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराये। बड़े मामलो में एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष स्वयं अन्य सम्बन्धित कर्मियों के साथ समस्या का समाधान कराये। निस्तारण आख्या के साथ जियो टैग फोटो भी उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण अमर सिंह, एआर कोआपरेटिव संजीव तिवारी, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बधित मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 18 में 03, कैसरगंज में 107 में 18, नानपारा में 34 में 04, पयागपुर में प्राप्त 98 में 06, सदर में 29 में 07 तथा तहसील महसी में प्राप्त 57 प्रार्थना-पत्रों में से 14 का निस्तारण मौके पर किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

Milkipur By-Polls : 9 बजे तक मिल्कीपुर में 13.34% मतदान

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

Milkipur by election Voting : सपा का आरोप – मुस्लिम मतदाताओं नहीं नहीं डालने दिया जा रहा वोट

भास्कर +, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Bypoll Voting Live : सपा सांसद अवधेश प्रसाद – ‘5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया’

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल