
Mihinpurwa, Bahraich : तहसील मीटिंग हाल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी रामदयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
समाधान दिवस में राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
एसडीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समाधान दिवस में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ब्रह्मादिन यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, विद्युत विभाग से एसडीओ लल्लन प्रसाद, पूर्ति इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह, गरिमा श्रीवास्तव सीडीपीओ सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार