Bahraich : तहसील मुख्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस, ग्रामीणों ने उठाए गंभीर मुद्दे

Bahraich: तहसील मुख्यालय मोतीपुर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की आवाज मुखर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद ने की। उनके साथ उपजिलाधिकारी प्रकाश सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी भी मौजूद रहीं।

शिकायतों के दौरान सबसे प्रमुख मुद्दा मनरेगा सामग्री भुगतान का रहा। कई ग्राम प्रधानों ने सामूहिक प्रार्थनापत्र सौंपते हुए बताया कि महीनों से सामग्री का भुगतान लंबित है, जिससे गांवों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। फर्में सामग्री देने से मना कर रही हैं और भुगतान के लिए दबाव बना रही हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

इसी क्रम में विकलांग इन्द्रसेन पुत्र नकछेद निवासी गूढ़ ने अपनी पीड़ा रखते हुए बताया कि उनकी निजी जमीन और शौचालय पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने प्रशासन से कब्जा मुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने स्थानों पर मौजूद रहे तथा ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। हालांकि, पत्रकारों के लिए कोई निर्धारित स्थान न होने के कारण मीडिया प्रतिनिधियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अक्षय कुमार त्रिपाठी को करनी थी, किंतु कार्यों में व्यस्तता के चलते उनकी जगह सीडीओ मुकेश चंद आए। इसके बावजूद कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें