बहराइच: संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

  • स्वास्थ्य केंद्रों में रैली आयोजित कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुईं शुरुआत

बहराइच। जनपद में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत रैली के माध्यम से की गई। कार्यक्रम में एसडीम कैसरगंज न्यायिक अधिकारी लालधार सिंह यादव भी उपस्थित रहे। यह अभियान 16 विभागों के आपसी समन्वय से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका उद्देश्य मच्छरजनित और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। अभियान के तहत 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वच्छता, मच्छर नियंत्रण और बीमारी से बचाव के उपायों के साथ ही संचारी रोग से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ संजय शर्मा ने बताया कि मौसम बदलने से दिमागी बुखार, जेई, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस जोखिम को ध्यान में रखते हुए, 3384 आशा कार्यकर्ताओं और 2722 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। आशा कार्यकर्ता बुखार, आईएलआई, टीबी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार की पहचान करेंगे, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगे। इन आंकड़ों को ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। अभियान में मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों को नष्ट किया जाएगा और दस्तक अभियान के तहत सभी परिवारों का ‘आभा नंबर’ सृजित किया जाएगा।

जिला सर्विलांस ऑफिसर और एसीएमओ डॉ. संतोष राना ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए सभी अस्पतालों में ओआरएस और जिंक की पर्याप्त आपूर्ति की गई है। इन्सेफलाइटिस के इलाज के लिए 11 आईटीसी केंद्र स्थापित किए गए हैं। लू और मौसम संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए दवाइयाँ और जांच की व्यवस्था की गई है। बर्न वार्ड में जलने के उपचार के लिए जरूरी दवाइयाँ, एसी, पंखे और लाइट की व्यवस्था की गई है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के लिए वाटर कूलर की सुविधा उपलब्ध की जा रही है।

लू से बचाव की विशेष तैयारी –
डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर मौसम और तापमान की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि लोग सुरक्षा के लिए समय रहते कदम उठा सकें। इसके साथ ही, हीट वेव से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए हर सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें 16 विभागों और सहयोगी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अभियान की प्रगति रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी, ताकि उसकी गति और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।

मोनिका रानी- जिलाधिकारी, बहराइच -“हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम मच्छरजनित और जलजनित बीमारियों के प्रति जागरूक रहें और अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को प्राथमिकता दें। हमें इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग देना चाहिए, ताकि हम अपने जिले को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकें।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई