Bahraich : पयागपुर क्षेत्र में टूटी सड़क से आमजन परेशान, जनप्रतिनिधियों पर उठे सवाल

Payagpur, Bahraich : विकासखंड पयागपुर अंतर्गत बैदौरा से सतरही गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बदहाल होने से करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह सड़क बन जाने से पयागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए दर्जनों गांवों के लोगों को आसानी होगी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी यह संपर्क मार्ग आज भी बदहाल पड़ा हुआ आंसू बहा रहा है। इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच–गोंडा मार्ग को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग बैदौरा से होते हुए गुरदतपुरवा, पिपरिया, सतरही गांव होते हुए सीधे कालीमिश्रपुरवा संपर्क मार्ग से जुड़ता है। यह मार्ग काफी दिनों से अपने जीर्णोद्धार का इंतजार कर रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने-जाने वाले लोग इस मार्ग से साधन तो दूर, पैदल भी नहीं निकल पाते। सबसे ज्यादा समस्या विद्यालय आने-जाने वाले नौनिहाल बच्चों को होती है।

क्षेत्र के समाजसेवी रामेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, हरिद्वार सिंह, मनोज मिश्रा, राहुल वर्मा, रामचंद्र मौर्य, पूजा राम मौर्य सहित तमाम लोगों ने बैदौरा–सतरही संपर्क मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग शासन से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें