बहराइच : शीत लहर का प्रकोप जारी, जनजीवन अस्त्-व्यस्त

बहराइच l भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों व्यापक शीत लहर का प्रकोप जारी है जाड़े से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से शीतला लहरी का अध्यापक  प्रकोप जारी है जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त्-व्यस्त है जरूरी कार्यों से निकलने वाले नौकरी पैसा एवं मजदूर मजबूरन बाहर निकलते हैं शीत लहरी  का व्यापक असर देखा जा रहा है तापमान का पारा गिरने से हाड़ कपा देने वाली सर्दी का मौसम चल रहा है ।

जाड़े से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर जो अलाव की व्यवस्था की गई है वह आपर्याप्त है गांव-गांव में कंबल बांटने के निर्देश हैं परंतु पर्याप्त  मात्रा में कंबलों का वितरण नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल