
Rupaidiha, Bahraich : रविवार को थाना रुपईडीहा परिसर एवं कस्बा क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में थाना रुपईडीहा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानीय समाजसेवियों तथा नगर पंचायत से जुड़े लोगों के सहयोग से व्यापक सफ़ाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर थाना परिसर के साथ-साथ आसपास की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों एवं आम आवागमन वाले क्षेत्रों में साफ़-सफाई कराई गई। अभियान के दौरान कचरा हटाया गया, झाड़ियों की सफ़ाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास साफ़-सफाई रखें और गंदगी फैलाने से बचें। पुलिस और जनता की साझेदारी से ही स्वच्छ एवं सुरक्षित कस्बे का निर्माण संभव है।
स्वच्छता अभियान में थाना रुपईडीहा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वहीं स्थानीय समाजसेवियों और नगर पंचायत के लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया।












