
Bahraich, Nanpara : मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक अनूठी पहल की गई। सॉफ्ट पेटल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा पहल श्रीवास्तव को गुरुवार को दो घंटे के लिए सर्किल नानपारा का पुलिस उपाधिक्षक बनाया गया।
पहल ने सीओ कार्यालय में बैठकर आम जनता की समस्याएं सुनीं। मैना निवेरिया की एक महिला ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की। पहल ने इस मामले को महिला थाने भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सीओ के रूप में पहल ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। पढ़ाई और मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। पुलिसकर्मियों ने पहल का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
सॉफ्ट पेटल स्कूल की अन्य छात्राएं भी सीओ कार्यालय पहुंचीं। सीओ प्रधुम्न सिंह ने पहल को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 की उप निरीक्षक ममता सिंह, उप निरीक्षक काजल वर्मा और सीओ कार्यालय पेशकार दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।












