सांसद के प्रयास से बहराइच नागरिकों को मिली सौगात

  • लखनऊ-बहराइच रिंग रोड का होगा निर्माण

बहराइच। बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ की पहल पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ- बहराइच मार्ग से बहराइच- गोंडा मार्ग तक बाईपास रिंग रोड तथा सरयू नदी पर दो लेन सेतु एवं दो लेन उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति उतर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच (टिकोरा मोड़) से गोण्डा-बलरामपुर रोड कों जोड़ने वाला लगभग 12 किलोमीटर लम्बा बाईपास निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है।

सांसद डॉ आनंद गौड़ की इस पहल से क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं सिद्धार्थ नगर से आने-जाने वाले वाहन अभी तक बहराइच शहर ने गुजरते थे।जिससे आये दिन दुर्घटनाएं व जमा की स्थिति शहर में बनी रहती थी।

अभय प्रताप श्रीवास्तव अनुसचिव उत्तर प्रदेश शासन ने निर्माण कार्य स्वीकृति संबंधी पत्र प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को भेजा है।इस कार्य हेतु 2अरब 24 करोड़ 84 लाख 59 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 करोड़ रूपये व्यय किये जाने की स्वीकृति राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई