Bahraich : परिचय पत्र पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

Payagpur, Bahraich : उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा मे विद्यालय द्वारा बनवाया गया बच्चों का परिचय पत्र वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश कुमार वर्मा तथा प्रधानाचार्य खजूरी इंटर कॉलेज गिरिजा शंकर पांडेय के द्वारा 220 छात्रों के सापेक्ष 170 छात्रों को परिचय पत्र गले में पहना कर सभी छात्रों को परिचय पत्र वितरित किया।

परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन व संचालन जिला मंत्री / ब्लाक संरक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने किया, अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने कहा की सभी बच्चे ड्रेस तथा परिचय पत्र पहन कर विद्यालय में प्रतिदिन समय से आवे, जिससे विद्यालय में एकरूपता समता- समानता बनी रहे जिससे सभी बच्चो का पढ़ने में मन लगे। परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, महिमा दुबे, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमानत अली, छात्र, रसोईया व अभिभावक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें