
Bahraich, Nanpara City : लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते रूपीडीहा रोड नानपारा नगर सीमा से ड्रीम हाउस तक सड़क की पटरियां पूरी तरह ध्वस्त हैं जिसके चलते आने जाने वालों को हो रही भारी समस्या । कॉलेज के सैकड़ों बच्चों का आवा गमन ईसी सड़क से होता है सड़क में गड्ढे होने के कारण आए दिन हो रही है छुटपुट घटनाएं होती हैं बाइक एवं साइकिल सवारों के गिरने से चोट लग जाती है वाहनों के आने पर साइड लगाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सड़क की पटरियों पर हर जगह गड्ढा ही गड्ढा दिख रहा है ।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक रामनिवास वर्मा ने नानपारा नगर से ड्रीम हाउस बाईपास तक सड़क के निर्माण की पत्रावली तैयार कर भेजी थी जो काफी समय से लंबित है। सड़क निर्माण न होने से लोगों काफी समस्या हो रही है। पीड़ित नागरिकों ने जिला अधिकारी से सड़क की पटरियों के अविलंब निर्माण की मांग की की है।