बहराइच : जय श्रीराम के नारे से गूंजा मिहींपुरवा

मिहींपुरवा/बहराइच। श्रीराम जन्मभूमि पुजित अक्षत वितरण को लेकर मिहीपुरवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे बैठक संपन्न हुई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रामभक्तों ने सभी से अपील किया कि 22 जनवरी को राम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने घरों के समीप मन्दिरों मे, घरों में पूजा पाठ, हरिकीर्तन करने व साथ ही रात्रि में अपने घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया।

संघ के प्रचारक महेश्वर ने बताया कि अयोध्या से आये श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत कलश का वितरण  प्रत्येक न्याय पंचायत के संयोजक व सहसंयोजक तथा समिति के अन्य सदस्यों को पूजित अक्षत कलश प्रदान किया गया। प्रत्येक रामभक्त परिवार तक पहुंच कर उन्हें पूजित अक्षतो को प्रदान कर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

संघ प्रचारक ने कहा कि राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत के चरमोत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। इस दौरान विहिप के बिक्कू सिंह, बल्ले, संदीप सिंह, कृष्णा पाण्डेय, संघ के संघचालक सुरेश वर्मा, आशीष गुप्ता, छत्रपाल,पिन्टू मौर्या, धनंजय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल