बहराइच : चेयरमैन ने खुद सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता के लिए लगातार कार्य हो रहा हैं। स्वच्छता महाअभियान के दौरान चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने स्वयं सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
चेयरमैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित इस अभियान को केवल सफाई तक सीमित न रखते हुए इसे समाज की जिम्मेदारी और नागरिक कर्तव्य के रूप में देखा जा रहा है। डॉ. वैश्य ने कहा कि स्वच्छ नगर ही स्वस्थ नगर होता है और इस दिशा में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। यह स्वच्छता महाअभियान 1 से 31 अगस्त तक नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रुपईडीहा का निर्माण करना है।
यह भी पढ़े : बहराइच : मुफ्त बस सेवा योजना ने यात्रियों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल