
- सीएचसी अधीक्षक बोले: जांच के दौरान अनियमितता मिली है, सीएमओ को भेजी है रिपोर्ट
Jarwal, Bahraich : सोमवार को लखनऊ हास्पिटल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत मामले की जांच सीएमओ के आदेश पर शुरू हो गई है। बताते चलें जरवल में लखनऊ बहराइच हाइवे पर जरवल पुलिस चौकी के बगल लखनऊ हास्पिटल में इलाज के दौरान शिवानी (12) पुत्री जगतराम निवासी आगापुर बदईपुर की मौत हो गई थी। तबीयत बिगडने पर इलाज के लिए उसे लखनऊ बहराइच हाइवे स्थित लखनऊ हास्पिटल में भर्ती कराया था।
मृतक किशोरी के पिता ने हास्पिटल संचालक प्रमोद मौर्या पर आरोप लगाया हैं कि गलत इंजेक्शन लगाने और दवा देने के कारण बच्ची की हालत बिगड गई।जिससे उसकी मौत हो गई थी। हास्पिटल संचालक ने अपने लोगों की मदद से किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद भेजवाया। जहां इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच डा. संजय कुमार के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डा.कुंवर रीतेश ने टीम के साथ लखनऊ हास्पिटल में छापेमारी कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान अस्पताल में का पंजीकृत स्टाफ गायब मिला, अप्रशिक्षित लोग अस्पताल का संचालन करते मिले।प्रमोद मौर्या नामक ब्यक्ति अस्पताल का संचालन करते हुए मिला, जबकि पंजीकरण दूसरे के नाम से मिला।
” सीएचसी जरवल(मुस्तफाबाद) के अधीक्षक डॉ कुँवर रीतेश ने बताया कि गम्भीर अनियमितता मिली है। कार्यवाही के लिए रिपोर्ट सीएमओ को भेजा जा रहा है l










