
बहराइच ,पयागपुर तहसील : थाना पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा गांव के सामने मंगलवार करीब 1:15 बजे दो बाइक सवारों को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा।
मृतकों की पहचान श्रीकांत तिवारी उम्र 50 वर्ष और धर्मेंद्र तिवारी उम्र 24 वर्ष, निवासी प्रानपति नेवरिया, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। वहीं, बुलेट पर सवार अतहा मोहम्मद नारायनपुर तथा आस मोहम्मद उम्र 62 वर्ष को घायल अवस्था में सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पयागपुर की तरफ से पल्सर पर सवार दो लोग बहराइच की ओर अपने घर जा रहे थे। सामने से बहराइच की तरफ आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिसमें पल्सर बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक भागने के चक्कर में बुलेट चालक को भी जोरदार टक्कर मारकर घायल कर फरार हो गया।
स्थानीय पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल