
Rupaidiha, Bahraich : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। परीक्षा को लेकर कक्षा पांचवीं के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे।
नेशनल हाईवे 927 स्थित श्री राम जानकी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।
परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की अच्छी तैयारी की है और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। अभिभावक भी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आशान्वित दिखाई दिए और परीक्षा केंद्र के बाहर उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।
विद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू और समाप्त हुई। कुल मिलाकर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की सहभागिता रही।










