
Bahraich : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, रुपईडीहा इकाई के चुनाव को लेकर कस्बे में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कार्यवाहक व्यापार मंडल प्रतिनिधि अध्यक्ष शैलेश जायसवाल ने चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करते हुए सभी व्यापारियों को आवश्यक जानकारी दी।
घोषणा के अनुसार, मतपत्र द्वारा चुनाव 18 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्धारित शुल्क 3,100 रुपये रखा गया है, जबकि सदस्य पद के लिए 1,100 रुपये शुल्क चुनाव आयोग कमेटी द्वारा तय किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए स्पष्ट किया गया कि जिस व्यापारी का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा, वही चुनाव लड़ने और मतदान करने का अधिकार रखेगा। निर्वाचन से जुड़े सभी मामलों में निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य माना जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
- नामांकन: 6 और 7 जनवरी
- आवेदन वापसी: 8 जनवरी, शाम 4 बजे तक
- चुनाव चिन्ह आवंटन: 8 जनवरी, शाम 6 बजे तक
- मतदान: 18 जनवरी, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- मतगणना: 18 जनवरी, शाम 4 बजे से
- परिणाम घोषणा: लगभग 2 घंटे के भीतर उसी दिन
सभा में मौजूद व्यापारियों ने एक स्वर में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव की मांग की और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
चुनाव की घोषणा के अवसर पर कस्बे का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया। इस दौरान व्यापारी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही, जिनमें आचार्य दयाशंकर शुक्ल, पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री संजय बंसल, सभासद सैयद रजा इमाम रिजवी, अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल, महामंत्री योगेंद्र शर्मा, सोनू कौशल, रमेश मिश्रा, व्यापारी दिनेश तुलस्यान, पूरनमल अग्रवाल, शुभम शुक्ला, केसरी प्रसाद सोनी, हीरु फारुकी, श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, निजामुद्दीन हवाई, बसंत चक्रवर्ती, दिवाकर पाठक, श्याम अग्रवाल सहित अनेक सम्मानित नाम शामिल रहे।










