बहराइच lफखरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग रुकनापुर चौराहे से पहले लालपुर पुलिया के निकट बहराइच से जा रही अज्ञात रोडवेज ने कार को ठोकर मार दी l बेकाबू कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई, दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग जख्मी हो गए l मौके पहुंची स्थानीय पुलिस घयलो को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उप स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भर्ती कराया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में इबरार अहमद 34 गुलशार अहमद, 30 रूबी 27 सायरा बानो, 60फरजाना वारवीन, 32 हसरजा, निवासी ऐनी थाना कैसरगंज गाडी नंबर यू पी 40ई 9725 अल्टो सुजकी जो बहराइच की तरफ जा रहे थे l
दूसरी गाड़ी सवार Up 70डी वाई 8633 डिजायर कार सवार इबरार 35, शेख नयन अली27 , सहनाज बेगम 60 निवासी चंदौहवा थाना सरदिया जिला प्रयागराज गम्भीर जख्मी हो गए l एसओ करुणाकर पांडेय ने बताया घयलो अस्पताल भर्ती कराया गया है l मौके पर शांति व्यवस्था कायम है l अभी किसी की तरफ से तहरीर नही मिली है। घटना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग लालपुर जलालपुर का है l