
- पाँचवीं बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का बसपाइयों ने लिया संकल्प
- गांव गांव बसपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में जुटे बसपाई
Payagpur, Bahraich : विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजरिया में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर लोगों को बसपा की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुये बहन मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। बसपा नेता अवधेश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता उमेश चंद तिवारी ने कहा कि वर्तमान में सत्तासीन भाजपा सरकार से गरीब नौजवान, किसान सब परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है।
किसान यूरिया खाद के लिये घण्टो लाइन में लगकर लाठी डंडे खा रहा है। मुख्य अतिथि अवधेश गौतम ने कहा कि प्रदेश की जनता बहन मायावती के शासन काल को याद कर रही है।उन्होंने लोगों से मिशन 2027 फतह का संकल्प दिलाते हुये पांचवी बार मायावती को प्रदेश की बागडोर सौंपने के लिये पूरी तन्मयता से जुटने का आह्वान किया। बैठक को वरिष्ठ बसपा नेता सत्य नारायण रावत ने सम्बोधित कर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुये अधिक से अधिक लोगों को बसपा से जोड़ने की बात कही।बैठक का संचालन बसपा सेक्टर अध्यक्ष राम अछयबर भास्कर ने किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद,रामेंद्र कुमार, सीताराम चौहान,रवि मौर्या,सुनील पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।