बहराइच : महबूबा के घर मिलने गए आशिक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत

बहराइच l जनपद के ककरा गांव में देर रात को पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पति आपा खो बैठा l पति ने बांके से पत्नी और उसके प्रेमी पर वार कर दिया l प्रेमी के रात में मौत हो गई l जबकि प्रेमिका घायल हो गई l उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है l कोतवाली देहात अंतर्गत लल्लू (33) पुत्र सूबेदार का प्रेम प्रसंग गांव निवासी सुशीला पत्नी सुरेन्द्र के साथ चल रहा था l प्रेम प्रसंग लगभग तीन वर्ष से चल रहा था l इसका सुशीला के पति सुरेंद्र विरोध करता था l इसके बाद भी प्रेमी लल्लू का प्रेमिका के घर आना जाना लगा रहा l

महबूबा के जिस्म पर भी चोट के निशान

शुक्रवार रात को प्रेमी अपने प्रेमिका के घर पहुंच गया l रात एक बजे पत्नी के साथ प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका का पति आपा खो बैठा l उसने रात को ही पत्नी और उसके प्रेमी पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया l प्रेमी लल्लू की रात में ही मौत हो गई l जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई l सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया l पुलिस को घटना की जानकारी दी गई l कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया गांव पहुंचेl

पुलिस द्वारा जांच की गई l घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है l प्रेमिका के पति ने ही उसके प्रेमी को बांके से काटकर हत्या की है, जांच चल रही है l ककरा गांव के ग्राम प्रधान रामू ने बताया कि मृतक लल्लू के तीन पुत्र हैं l उसका प्रेम प्रसंग गांव निवासी महिला से चल रहा था l कई बार समझाया गया l इसके बाद भी वह नहीं माना, अंत में उसकी हत्या कर दी गई l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई