Bahraich : घर से लापता युवक का तालाब में उतराता मिला शव

  • रामगांव थाना क्षेत्र के आढीपुर गांव के निकट तालाब में मिला शव

Mahsi, Bahraich : शुक्रवार को रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथपुर के आढीपुर गांव के निकट तालाब में एक युवक का शव उतराते बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव उतराते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में तालाब से शव बाहर निकाला गया तो युवक की पहचान थाना कोतवाली देहात ग्राम पंचायत के चौखड़िया निवासी राम लखन(40)पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी के मुताबिक मृतक पति तीन दिनों से घर से लापता था। आसपास एवं रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई थी लेकिन कहीं पता नहीं चला था। शुक्रवार की सुबह चौखड़िया गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर रामगांव थाना क्षेत्र के आढीपुर गांव के निकट तालाब में शव बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष रामगांव ने बताया कि पत्नी की फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूछताछ में युवक नशें का आदी बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें