Bahraich : नानी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Payagpur Tehsil, Bahraich : बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर इलाके के काटा गांव में एक युवक का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध हालात में लटका हुआ मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक हाल ही में अपनी नानी के यहां घूमने के लिए आया था। आज सुबह जब कमरे के अंदर उसका शव बांस के सहारे लटकता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।​ इस मामले में मृतक के मामा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार करते हुए, इसके पीछे पुरानी रंजिश और जमीन संबंधित विवाद को कारण बताया है। उनका कहना है कि यह हत्या का मामला है।

सूचना मिलते ही, स्थानीय थाना हुजूरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तुरंत अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि वह सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें