
बहराइच ( फखरपुर )l बौडी थाना क्षेत्र के अल्ली पुर द्रौना गांव में आज सुबह गांव के बाहर खेत मे लगे बबूल के पेड़ पर रस्से से लटकता पाया गया l युवक का शव हत्या है या आत्महत्या फिलहाल जांच का विषय है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मोल्हे ने अपनी लड़की शुस्मा की शादी गोंडा के खरगु पुर के ग्राम वीर पुर निवासी शुबास 24वर्ष से दो वर्ष पहले की थी जो पंजाब में रहकर नॉकरी करता था बीते 15 दिन पूर्व ही गांव आया था जिसने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीण तरह तरह की बयान बाजी कर रहे है सूचना पर पहुचे एसओ बौडी टीएन मौर्य ने फॉरनशिक टीम बुलाकर जांच कर शव को कब्जे में लेकर आत्मपरीक्षण के लिए भेजा है l एसओ ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नही मिली है।










