Bahraich : बीएलओ ने बीएलए के साथ की बैठक, एसएआर फॉर्म पर हुई चर्चा

Payagpur, Bahraich : चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ बैठक आयोजित कर एसएआर फॉर्मों पर चर्चा की।

ग्राम पंचायत सहसरावां के भाग संख्या 174 के बीएलओ श्रवण कुमार तिवारी ने सुपरवाइजर नीरज शुक्ला की मौजूदगी में प्रमुख राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ प्राथमिक विद्यालय परिसर में बैठक कर एसएआर फॉर्म की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाग संख्या 174 में कुल 1155 मतदाता थे, जिनमें से 1026 का डिजिलाइट फॉर्म भरा गया है।

श्री तिवारी ने बीएलए महेंद्र दूबे, वासुदेव और देवनारायण को जानकारी देते हुए बताया कि सूची में 25 डबल, 32 मृतक और 72 सिफ्टेड मतदाता पाए गए हैं। उन्होंने उनके नाम पढ़कर सभी को सुनाए।

सुपरवाइजर नीरज शुक्ला ने सभी बीएलए को एसएआर फॉर्मों की प्रतियां दिखाई तथा संशोधन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण से उन्हें अवगत कराया।

बैठक में अवनीश उपाध्याय, गिरीश चंद्र तिवारी, रामसमझ यादव, सरपंच तिवारी, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें