बहराइच : सरकार के निर्देश पर जिले में ब्लैक आउट संपन्न, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

नानपारा/बहराइच l भारत सरकार के निर्देश पर नानपारा में ब्लैक आउट का प्रोग्राम संपन्न हुआ l इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह उप जिलाधिकारी लालधर यादव, कोतवाल रामाज्ञा सिंह फोर्स के साथ इमामगंज चौराहे पर मौजूद रहे।

जहां पर ब्लैक आउट पूरी तरह देखा गया l पूरी तरह लाइट बंद रही और यात्री गणों के वाहनों की लाइट बंद रही। मालूम हो इससे पूर्व प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कराया गया था और साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से ब्लैक आउट का प्रचार प्रसार किया गया था तथा कोतवाल नानपारा के नेतृत्व में रूट मार्च भी शहर में किया गया।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें