Bahraich : BJP जिला पंचायत सदस्य पर लाठी-डंडों से हमला, वाहन तोड़ा-घर में घुसकर पीटा

Bahraich : थाना खैरीघाट इलाके के देवदतपुर में भाजपा जिला पंचायत सदस्य रुस्तम अली पर हमला हुआ है। हमलावरों ने उनके वाहन को तोड़ दिया और उन्हें पीटा। यह हमला चुनावी रंजिश के कारण किया गया बताया जा रहा है। हमले का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर लाठी-डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रुस्तम अली वार्ड नंबर 24 के जिला पंचायत सदस्य हैं और हमले के वक्त वे घर वापसी कर रहे थे। हमलावरों ने उन्हें घर में घुसकर भी पीटा।

यह घटना बहराइच में बढ़ते अपराध के मामलों को दर्शाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई करेगी। बहराइच में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं और लोगों में डर का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें