
Bahraich: रूपईडीहा के एनएच-927 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तिगड़ा गांव निवासी रामानंद यादव उम्र 25 के रूप में हुई है। प्राप्त सूचना अनुसार युवक रूपईडीहा से बाबागंज की ओर जा रहा था।
मुस्कान होटल के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक सड़क पर गिरा और बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हेलमेट न पहनने के कारण मौके पर ही उसकी जान चली गई।सूचना मिलते ही रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत और एसआई विजय कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बस को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/