
मिहींपुरवा, बहराइच। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगढ़ा धर्मपुर रेंज में हाल ही में आई आंधी-तूफान के बाद सड़क पर गिरे पड़े पेड़ की वजह से एक गंभीर हादसा हुआ। घटना रविवार शाम 6:00 बजे की है, जब मिहिपुरवा से बिछिया जा रहे बाइक सवार एक पेड़ से टकरा गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक को भी काफी नुकसान हुआ।
खबर के अनुसार, बिछिया निवासी सोनू सलमानी और उनके साथी अशरफ बुलेट मोटरसाइकिल पर मिहींपुरवा से वापस लौट रहे थे, तभी सड़क पर पड़े उस पेड़ में उनकी बाइक घुस गई। इस दुर्घटना के दौरान पूर्व सांसद अक्षय वर लाल गौड़ और दैनिक भास्कर ब्यूरो हेड कुतुब अंसारी, तथा पत्रकार रईस खान ने मौके पर पहुँचकर उनकी मदद की और उन्हें बिछिया रवाना किया। बिछिया पहुँचने पर उन्हें प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया गया।
इस हादसे से यह स्पष्ट होता है कि सड़क पर पड़े पेड़ से यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है, और ऐसी परिस्थितियों में बड़ी घटनाएँ घटित हो सकती हैं। घटना की जानकारी मिलने पर रेंज ऑफिसर ने कहा कि रात में वन कर्मियों द्वारा पेड़ को हटाकर सड़क को साफ कर दिया गया है। हालांकि, रेंजर धर्मापुर से संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।