Bahraich : किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Fakharpur, Bahraich : मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने किसानों की खाद बीज, विद्युत पानी समेत अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत गुलामुद्दीन जिलानी को सौंपा। किसान संघ अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में सही समय पर खाद बीज व कृषि रसायनों को सही समय पर वह उचित व्यवस्था कराकर वितरण कराने की मांग की गई है किसानों के लिए निशुल्क विद्युत कनेक्शन की बहाली किया जाये खाद बीज में मिलावट करने वाले लोगों पर कानून बनाकर सख्त कार्यवाही की मांग ।

रबी फसलों के लिए दिन मे अवाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध किया जाए नहरों की टूट -फूट एवं खराब कैनालों की मरम्मत व बदलाव पहले ही कर लिया जाये नहर व राजकीय नलकूप की साफ सफाई मनरेगा से हर वर्ष अनिवार्य किया जाये इस मौके पर महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, रामसागर, राम पलटन,राजेश कुमार, राजन सिंह ,राहुल गौड, महेश त्रिपाठी पेशकार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें