
Bahraich: जरवल के टेलीफोन एक्सचेंज के निकट दीक्षा अस्पताल के डॉक्टर चंद्रेश वर्मा द्वारा जेष्ठ माँह के आखिरी मंगलवार को हनुमान जी के चित्र के समीप पूरे विधि- विधान से भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा जरवल रोड़ के बाजार में भी जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। सबने डीजे की धुन पर महाबली हनुमान जी का पाठ भी किया, हनोमान जी की ” प्रेम प्रतीतिहि कपि भजै, सदा धरै उर ध्यान तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान “की चौपाई भी पढ़ी गई।
जेष्ट मास के अंतिम बड़े मंगलवार को जरवल रोड में आस्था और भक्ति की उमंग कस्बे में विभिन्न स्थलों पर देखी श्रद्धाभाव से बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी। गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, राम रहीम विद्यालय की तरफ से बुधराम बिल्डिंग की ओर से स्टेशन रोड संदीप गुप्ता निकट पंजाब नेशनल बैंक लखनऊ गोंडा मार्ग तूफानी चौराहा, बाजार में अयोध्या प्रसाद गुप्ता की तरफ से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। गल्ला मंडी रोड पर विधायक पुत्र अभिषेक यादव ने हनुमान जी की पूजा अर्चना आरती कर भंडारा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बाजार में आधा दर्जन से अधिक स्थान पर जरवल रोड बाजार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राम रहीम विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, सत्यम सिंह, गल्ला मंडी में रामू गुप्ता गुंजन गुप्ता, कई गणमान्यजन उपस्थित जनो ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। अंत में सभी ने हनुमान जी से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अर्जुन यादव, विकास श्रीवास्तव, सुप्रीत, प्रिंशु, सत्यम सिंह ,यशु, विशु, आदित्या, अनिल, गिरधारी, पवन सिंह आदि मौजद रहे।
ये भी पढ़ें:
Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/
राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/
सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/