
बहराइच : तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन भाकियू द्वारा गुरुवार से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ।
शनिवार से बदले मौसम के मिजाज और भारी बारिश के बावजूद भाकियू का संघर्ष चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को तहसील के मुख्य भवन में यूनियन के पदाधिकारियों सहित दर्जनों किसान जुटे और पूरे जोशो-खरोश के साथ आंदोलन को तेज धार देने लगे, जिससे तहसील प्रशासन हरकत में आ गया।
नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, ईओ प्रमिता सिंह, वन क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र तिवारी, सचिव मंडी समिति धनंजय सिंह ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता शुरू की। बारह सूत्रीय मांगों में शामिल बभनियाँवा ग्राम में तुलसीराम की जमीन की पक्की पैमाइश को लेकर कानूनगो भवानी प्रसाद द्वारा घूस न देने पर फाइल गायब कर दिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान यूनियन और तहसीलदार के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसे पुलिस बल और अधिकारियों के मान-मनौवल के बाद किसी तरह शांत किया गया।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान और जिलाधिकारी से शीघ्र मुलाकात के आश्वासन पर धरना समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि तय समयावधि में समस्याओं का निस्तारण जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया, तो यूनियन वृहद आंदोलन के लिए विवश होगी।
यूनियन के महामंत्री संतोष जायसवाल ने कहा कि तहसीलदार रविकांत द्विवेदी का तानाशाही रवैया यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई से इनकार कर उनका मनोबल बढ़ाया है, जिस पर यूनियन रणनीति के तहत जल्द ही अगली योजना तय करेगी।
संगठन के तहसील अध्यक्ष आनंद किशोर गुड्डू ने कहा कि भाकियू यूनियन अधिकारियों की गीदड़भभकी से डरने वाली नहीं है। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर सीओ, थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, भाकियू के मंडल अध्यक्ष अमृतलाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिराम गुप्ता, राम सिंह, राम प्रताप यादव, राम उजागर, दिनेश उपाध्याय, श्याम बिहारी शर्मा, फूलमती सहित सैकड़ों किसान और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार