बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में चल रही मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। संदर्भदाता के रूप में प्रदीप तिवारी, राजकिशोर सिंह, अरुण पांडेय, राम प्रह्लाद वर्मा और अशोक शर्मा ने सभी 14 बैच के सभी प्रशिक्षार्थियों को मूलभूत भाषीय और गणितीय अवधारणाओं से अवगत कराया।
संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने भाषा की बुनियादी कौशल विकास, परख, भाषा की विषमता को दूर करने के उपाय, गणितीय संक्रियाओं की समझ और राजकिशोर सिंह द्वारा संदर्शिका का प्रयोग, टीएलएम का प्रयोग, कार्यपुस्तिका की समझ आदि प्रकरण से ट्रेनिंग ले रहे सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित किया। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए प्राथमिक के सभी अध्यापकों को एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया है।