बहराइच l स्वच्छ वातावरण तथा शरीर की साफ सफाई अच्छी स्वास्थ्य के लिए नितांत आवश्यक होता है। सबसे अहम होता है हाथ की सफ़ाई क्योंकि हाथ साफ सुथरा रहेगा तो रोगाणु हमारे शरीर में प्रवेश नही कर पायेगा और शरीर निरोगी रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के आदेश के क्रम में ग्लोबल हैंडवाश डे (15 oct) से पूर्व 14 oct को सुबह 10 बजे जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदेश के क्रम में संविलियन स्कूल कोदही में भी डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बजेगा घंटी धुलेगा हाथ की गतिविधि को अपनाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी हाथ धुलाई सूत्र SUMANK के तहत 6 घंटी बजाकर चरणबद्ध तरीके से बच्चों का हाथ धुलवाया गया।
शिक्षक रवींद्र मिश्रा ने बताया यदि हम सभी अपने हाथ को साबुन से लगभग 20 से 30 सेकंड तक पानी से धुले तो हाथ पूरी तरह साफ सुथरा हो जाता है। हाथ साफ रहने से रोगों के होने का अवसर कम रहता है। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के कुशल निर्देशन में फखरपुर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में सोप बैंक की स्थापना की जा रही है।
शिक्षक रवींद्र मिश्रा, शरीफ अहमद और राजेश तिवारी द्वारा स्कूल के बच्चों को हाथ धुलने का सही तरीका तथा हाथ के साफ सुथरा होने के लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शिक्षक जमील, रईस, महेंद्र प्रताप, समस्त रसोइया तथा बच्चें मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X