Bahraich : खस्ता हाल सड़क बनी मुसीबत, सड़क किनारे पलटी गन्ना लदी ट्रक, चालक घायल

Mihinpurwa, Bahraich : गन्ना लदी एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई, इस दौरान ट्रक चालक घायल हो गया। चालक और आसपास के ग्रामीणों के अनुसार सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। पिछले कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बीते दो-तीन महीनों में करीब चार से पांच ट्रक यहां पलट चुके हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण या मरम्मत का कोई कार्य नहीं कराया गया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

सुजौली थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। शनिवार दोपहर गिरिजापुरी–सुजौली मुख्य मार्ग पर एक ओवरलोड गन्ना लदी ट्रक असंतुलित होकर पलट गई। ट्रक के बगल से गुजर रहे बाइक सवार चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वाहन पलटने से लदा गन्ना मुख्य सड़क पर बिखर गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सड़क पर फैले गन्ने को हटवाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार, सुजौली थाना क्षेत्र के चफरिया गन्ना सेंटर से खंभार खेड़ा चीनी मिल, लखीमपुर खीरी के लिए ओवरलोड ट्रक गन्ना लेकर जा रही थी। कुछ दूरी तय करने के बाद ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गई। वाहन असंतुलित होते ही चालक और खलासी ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।

यह पहला मामला नहीं है जब गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक इस मार्ग पर पलटी हो। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकतर वाहन ओवरलोड होकर गुजरते हैं और मुख्य मार्ग की सड़क पहले से ही जर्जर हालत में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।

हादसे में ट्रक चालक अरविंद घायल हो गया। चालक अरविंद के अनुसार, सड़क की अत्यंत खराब स्थिति के कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें