
Bahraich : वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार, 5 जनवरी को पंचायत भवन, रुपईडीहा में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरदा की टीम द्वारा किया जाएगा।
इस शिविर में विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। शिविर का समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
सीएचसी चरदा के अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय से शिविर में पहुंचें और योजना का लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।












