Bahraich : नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Kaiserganj, Bahraich : मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कस्बा कैसरगंज बाजार हनुमान मंदिर तिराहा, बस स्टॉप, रामादेवी पब्लिक स्कूल पवना रोड, उस्मानिया इंटरनेशनल स्कूल मदनी इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज , थाना कैसरगंज के अंतर्गत पड़ने वाली सभी बैंक, आदि स्थानों में मिशन शक्ति टीम थाना कोतवाली कैसरगंज द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशों निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध तथा नए आपराधिक कानून, फास्ट ट्रैक कोर्ट, जीरो FIR, ई- FIR , महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान, समय बद्ध न्याय तथा महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई। तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गई तथा थाने पर आए महिला संबंधी प्रार्थना पत्र की काउंसलिंग की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें